Saran Teacher Election: शिक्षक निर्वाचन में निर्दलीय प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, जीत के दावे कर रहे पेश - निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: सारण शिक्षक निर्वाचन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उम्मीदवारों का जनसंपर्क तेज हो गया है. दलीय उम्मीदवारों के अलावे निर्दलीय उम्मीदवार भी जीत के दावे पेश करने से नहीं चूक रहे हैं और मतदाताओं से एक बार सेवा करने का मौका मांग रहे है. दरअसल सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता अयोजित की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि साधारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 03 से वे निर्दलीय उम्मीदवार हैं और उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय से एमए की पढ़ाई की हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षकों का मूल काम पढ़ाना होता है, लेकिन शिक्षको पढ़ाई के काम नहीं कराकर जनगणना, खुले में शौच करते हुए लोगों को निगरानी करना इत्यादि काम कराया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं, तो शिक्षकों के लिए हमेशा सरकार से लड़ाई लड़ेंगे. उनका मुख्य मुद्दा शिक्षकों के स्थानांतरण अंतर जिला, एक जिला से दूसरे जिला और जिला इकाई में हो. इसके अलावा नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिले. पेंशन योजना लागू करना और वित्त रहित शिक्षक नीति को समाप्त करना होगा. उन्होंने यह भी कहा है कि वह अधिक से अधिक अपना समय शिक्षकों के बीच देंगे और उनका जो वेतन मिलेगा वह शिक्षा विभाग में ही लगाएंगे.