Muzaffarpur Crime : 'कार्रवाई के नाम पर निर्दोश लोगों को पुलिस ने पीटा.. DGP से करेंगे शिकायत'- चिराग - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान पीड़ित से मिलने के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचे. जहां पीड़ित से मिलकर उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की. सीएम नीतीश कुमार से लोगों की पिटाई करने वाले पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की. दरअसल मामला जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर पानापुर का है. बीते 21 जनवरी को अवैध शराब बरामद हुई थी. इसमें कई लोगों पर केस दर्ज किया था. इस मामले में 22 अप्रैल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंची थी. इस दौरान आसपास के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसमें पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे. पुलिस पदाधिकारी सुमन झा के बयान पर मामला दर्ज हुआ था. जिसमें 21 लोगों पर नामजद और करीब 30 लोगों को अज्ञात बताकर कांड दर्ज कर किया गया था. इस घटना में स्थानीय लोग भी घायल हुए थे, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायल लोगों ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पीड़ित से मिलने पहुंचे. चिराग ने कहा कि इस मामले को लेकर नीतीश कुमार और बिहार के डीजीपी से मिलेंगे और दोषी कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बर्खास्तगी की मांग करेंगे.