Chaiti Chhath 2023: मणीचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पर खरना पूजा, 36 घंटे का निर्जला व्रत का संकल्प - मसौढ़ी का मणिक सूर्य मंदिर तालाब घाट
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: लोक आस्था का महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान के आज दूसरे दिन खरना पूजा किया जा रहा है. आज से 36 घंटे का निर्जला व्रत का संकल्प लेंगे. सोमवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व का का समापन हो जाएगा. मसौढ़ी अनुमंडल में (Chaiti Chhath Puja in Masaurhi) कुल 52 छठ घाट चिह्नित किए गए हैं. प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण पर है. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. भीड़ नियंत्रण करने को लेकर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को भी लगाए गए हैं. मणीचक के सूर्य मंदिर तालाब घाट पर आज चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन खरना पूजा किया जा रहा है. सभी छठ व्रती महिलाएं प्रसाद बनाने में जुटी हुई हैं. मसौढ़ी का मणिक सूर्य मंदिर तालाब घाट के बारे में कई पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं. यहां पर लाखों की संख्या में कार्तिक और चैत के महीने में छठ पूजा का आयोजन किया जाता है.