Bihar Politics: 'BJP की सरकार बनी तो पत्रकारों के खिलाफ केस की समीक्षा होगी', विजय सिन्हा का बयान - खगड़िया न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खगड़ियाः बीजेपी नेता सह विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने खगड़िया में कहा कि बिहार में अघोषित आपातकाल है और पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे की समीक्षा अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो की जाएगी. दरअसल पीएम मोदी और बीजेपी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने बीजेपी नेता विजय सिन्हा खगड़िया पहुंचे थे, जहां कई कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने पूरे बिहार में यूट्यूबर और निष्पक्ष पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमों को आपातकाल की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश कांग्रेस की गोद में बैठकर बिहार में अघोषित आपातकाल लागू कर रखे हैं, जिस वजह से लोग डरे सहमे रहते हैं. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो उन तमाम ऐसे फर्जी मुकदमों की समीक्षा की जाएगी जो मनगढ़ंत और फर्जी हैं.