अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, बीजेपी कार्यालय में नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजेपी कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती (Birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) मनाई गई. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, नीरज कुमार सहित कई नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने देश के लिए जो काम किया है वह देश को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुई है. उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी अजातशत्रु थे और ऐसे नेता थे कि विरोधी भी उनकी आज तक बड़ाई करते हैं. उनके कार्यों की सराहना विपक्षी दल के लोग भी करते रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी उनके आदर्श पर आगे बढ़ रही है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा जो संकल्प लिया गया. उसको आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST