Bihar Diwas in Kaimur: शिवपुर मध्य विद्यालय में कार्यक्रम, जिप सदस्य ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई - जिला परिषद सदस्य विकास सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
कैमूर (भभुआ): कैमूर जिला के भभुआ प्रखंड के मींव पंचायत के शिवपुर मध्य विद्यालय में बिहार दिवस (Bihar Diwas at Shivpur Middle School) के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया. छात्र छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जिला परिषद सदस्य ने बताया कि 1912 में बंगाल से अलग होकर एक स्वतंत्र राज्य बना था. उसके बाद से बिहार विकास के रास्ते पर अग्रसर है. आज बिहार की एक अलग पहचान है. जिला परिषद सदस्य ने बिहार वासियों को बधाई देते हुए छात्रों को बेहतर करने के लिए उत्साहित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों को कोई समस्या है तो वह उनसे मिले. उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा. मौके पर भभुआ प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मालती नगीना भी मौजूद रहीं. उन्होंने भी छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की. वहां उपस्थित लोगों को बिहार दिवस की बधाई दी.