Bihar Assembly Monsoon Session: 'चार्जशीटेड को गाड़ी में बैठाकर घूमने वाले सीएम ने बता दिया उन्हें कुर्सी कितनी प्यारी है'- नितिन नवीन - bjp mla Nitin Naveen
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज बीजेपी विधायक लगातार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो आज कल चार्ज सीटेड व्यक्ति को अपने गाड़ी में लेकर घूम रहे हैं और अपने आपको सबसे भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस वाले नेता साबित करने में लगे है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी को कुर्सी कितना प्यारा है इसी बात से पता चल रहा है नीतीश जी ने अपने शासन काल में किसी भी मंत्री पर प्राथमिकी तक दर्ज हुआ है तो इस्तीफा लेने का काम किया है, लेकिन फिलहाल जो समय है उसमे उन्हे कुर्सी प्यारी है और इसीलिए तेजस्वी से इस्तीफा नही ले सकते है वो जानते है को राजद है तो हमारी कुर्सी बची है. नितिन नवीन ने कहा की आज नीतीश जी कह रहे है को बीजेपी के लोगो से बच कर रहो आप देखिए आज जो राजनीतिक जीवन नीतीश जी का रहा है वो जायदा समय बीजेपी के साथ ही रही है बीजेपी के साथ रहकर ही वो मुख्यमंत्री तक बने है और आज बीजेपी के खिलाफ ही बोल रहे है. यह बड़ी विडंबना की बात है उन्होंने कहा कि जिस राजद के खिलाफ वो लड़ कर मुख्यमंत्री बने आज उसी के बदौलत मुख्यमंत्री है और चार्ज शीटेड व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.