सुल्तानगंज से 54 फीट का कांवड़ लेकर देवघर पहुंचा 500 सदस्यों वाला कांवड़ियों का जत्था
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रावण माह के शुरुआत होते ही श्रद्धालु कांवर को सजा धजा कर जल लेकर बाबाधाम पहुच रहे हैं. वहीं बाबाधाम में अदभुत नजारा देखने को मिला. पटना सिटी के मारूफगंज से 54 फीट का कांवर लेकर करीब 400 लोगों का जत्था बाबाधाम पहुंचा है. इस कांवर पर बाबा भोलेनाथ और मां काली विराजमान हैं. अजगैबीनाथधाम से बाबाधाम तक का सफर मात्र 54 घंटे में इनलोगों ने तय किया है. कांवड़ियों का जत्था लगातार 2008 से अभी तक 15वें साल इतना बड़ा कांवर लेकर अजगैबीनाथ धाम से कीर्तन करते हुए बाबा धाम पहुंचे हैं. जो बेहद ही अकर्षक लगता है. श्रद्धालु बताते हैं कि 2008 से लगातार यह विशाल कांवर यात्रा चलती आ रही है. जिसमे तकरीबन 400 से 500 लोग शामिल हैं. यह कांवर 54 फीट का है. जिसे लेकर यह यात्रा 54 घंटो मैं तय कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. कांवर पर चारों धाम, पाटन देवी, भगवान भोलेनाथ, सहित कई देवी देवताओं की आकृति की प्रतिमा लगाई गई है. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST