Gopalganj News: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर 132वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, शहर में निकाली गई जुलूस - गोपालगंज में मनाई गई भीमराव अंबेडकर की जयंती
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती (Bhimrao Ambedkar 132nd birth anniversary) धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा की गई. साथ ही बाबा साहब भीम राव के सम्मान में शहर के विभिन्न मार्गों में जुलूस निकालकर भ्रमण किया गया. इस दौरान युवाओं की टोली थिरकते हुए नजर आए. सड़क पर चारों तरफ नीला झंडा ही दिखाई दे रहा था. लोगों ने अंबेडकर चौक स्थित उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इसके बाद रैली निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया गया. इस दौरान जय भीम के नारों से पूरा महौल गुंज उठा. वहीं वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब का जन्म आज के ही दिन हुआ था. उन्होंने जीवन में कठिन संघर्षों की बदौलत उच्च शिखर प्राप्त किया. उन्होंने संविधान में सभी को अधिकार दिलाने का कार्य किया. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को एकजुट रखने के लिए जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.