Bihar News: 'बिहार में मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास फोर्स का गठन'- ADG - Anti Narcotics Task Force
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद सूखे नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. बिहार पुलिस ने इसके लिए 'ANTF' यानी (एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स) का गठन किया है. ANTF मादक पदार्थों पर अंकुश लगाए जाने के लिए कार्य कर रही है. यह टीम आर्थिक अपराध इकाई के नेतृत्व में कार्य कर रही है. इसको एडीजी प्रोविजन लीड कर रहे हैं. एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि ANTF द्वारा पिछले कुछ महीनों में बिहार में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ जप्त किए हैं. इसमें गांजा, अफीम, चरस आदि हैं. एडीजी हेडक्वार्टर ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है जिसके बाद कई लोग मादक पदार्थ की तस्करी और भंडारण शुरू कर दिए हैं. बिहार में जिसके खात्मे के लिए बिहार पुलिस तत्पर है और एंटी नारकोटिस टास्क फोर्स इसके लिए काम कर रही है. आम लोगों को जागरूक करने हेतु प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा भी मुक्ति दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष जागरूकता अभियान चलाया जाता है. इस वर्ष भी इसके तहत करीब एक पखवाड़े तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी, हाफ मैराथन पेंटिंग प्रतियोगिता तथा जिंगल एवं टेक्स्ट मैसेज का प्रसारण जैसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे.