'वोट मांगने आएंगे नेता तो गर्म पानी से करेंगे स्वागत', भयंकर गुस्से में आंगनबाड़ी सेविका
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: बिहार के रोहतास से आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं जत्था अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करने पटना रवाना हुआ. सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी की महिलाएं डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन से पटना के लिए रवाना हुई. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि अपने पांच सूत्री मांगों के लिए वे लोग आंदोलन को तेज करने पटना जा रही हैं. उनके आंदोलन पर लगातार लाठी चार्ज हो रहा है. आंगनबाड़ी की सेविकाओं ने धमकी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगामी चुनाव में जब सत्ताधारी दल के नेता तथा कार्यकर्ता उनके दरवाजे पर वोट मांगने आएंगे तो वे लोग उन पर गर्म पानी फेंक देंगी. अगर उनके प्रदर्शन और आंदोलन पर लाठी चार्ज किया गया तो उनके भी कार्यकर्ता एवं नेता जब वोट के समय दरवाजे पर आएंगे तो उन पर भी लाठियां से हमला किया जाएगा. वहीं उनका कहना है कि एक महीने से ज्यादा हो गए सूबे की सरकार सिर्फ हमे बरगला रही है. अपनी बहनों के लिए मोर्चा सम्भालने वो राजधानी पटना जा रहें हैं. बता दें कि आज आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाएं अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर पटना में प्रदर्शन करेंगी. जिसके लिए रोहतास जिला से भी सेविकाओं तथा सहायिकाओं का जत्था रवाना हुआ है.
पढ़ें-Rohtas News : भूख हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो संसद तक हिला देंगे