ईटीवी भारत से बोले 'क्रूर सिंह'- 'बिहार में फिल्म सिटी बने ना बने, अच्छी फिल्में जरूर बने' - बोले अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
अपनी खनकती आवाज और अभिनय से पहचान बनाने वाले अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा लंबे अरसे के बाद शनिवार को अपनी जन्मभूमि बिहार पहुंचे थे. पटना के बापू सभागार में एक निजी कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया और लोगों को जमकर हंसाया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से बातचीत करते अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार में फिल्म सिटी बने की नहीं. अच्छी फिल्में जरूर बने. फिल्मों में खासकर अश्लीलता न हो (Akhilendra Mishra Statement On Film City In Bihar). बता दे कि 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक चंद्रकांता में क्रूर सिंह का किरदार निभाने वाले अखिलेंद्र मिश्रा ने फिल्म लगान, दो दूनी चार, झलकी, अतिथि तुम कब जाओगे, गंगाजल, वीर जारा सहित कई फिल्मों से लोगों के दिलों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी. 44 साल बाद बिहार आकर अखिलेश मिश्रा ने बिहार का प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखा का भी स्वाद लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST