Patna News: मसौढ़ी में ईद को लेकर बैठक, 39 जगहों पर पुलिस-मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति, अफवाहों पर रहेगी पैनी नजर
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः ईद पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण की तैयारी को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक हुई, जहां सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, नगर प्रशासक मौजूद रहे. मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 39 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. एसडीएम प्रीति कुमारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को साफ निर्देश दिए कि हर संवेदनशील जगहों पर ईद के नमाज के वक्त सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. हर थाना स्तर पर क्यूआरटी टीम बनाई गई है इसके अलावा हर गांव में असामाजिक तत्वों पर 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. ईद की नमाज को लेकर गांधी मैदान मसौढ़ी में कड़े प्रबंध किए जायेंगे. एसडीएम प्रीति कुमारी ने सोशल मीडिया और अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है, पूरे मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी धनरूआ और पुनपुन में संवेदनशील जगहों पर नमाज के वक्त सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.