ETV Bharat / state

पटना में गौतम अडानी का फूंका पुतला, उपचुनाव में हार के लिए कांग्रेस ने RJD और वामदल को दी नसीहत

पटना में कांग्रेस ने गौतम अडानी का पुतला फूंका. अखिलेश प्रसाद सिंह ने उपचुनाव में हार के लिए आरजेडी-वामदल को मंथन करने की नसीहत दी.

पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन
पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

पटना: उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी एवं रिश्वत मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आज रविवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स गोलंबर पर अडानी का पुतला फूंका. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी की मांग है कि अडानी को गिरफ्तार कर जेपीसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए.

कांग्रेस ने गौतम अडानी का फूंका पुतला: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे और गौतम अडानी का पुतला फूंका. इस दौरान अखिलेश प्रसाद सिंह ने बयान देते हुए कहा कि अडानी ने सबको चूना लगाने का काम किया है. इसलिए जेपीसी बने और उनकी कंपनियों की जांच हो.

पटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (ETV Bharat)

आरजेडी और वामदल को आत्म मंथन करने की जरूरत: वहीं बिहार उपचुनाव में चारो सीटों पर महागठबंधन के हार पर अखिलेश सिंह ने अपनी सहयोगी पार्टी आरजेडी और वामदल को भी नसीहत दे दिया. अखिलेश सिंह ने कहा कि हार की समीक्षा की जानी चाहिए. इस बार का चुनाव आरजेडी और वामदल ने लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस नहीं लड़ी थी. इसलिए उन लोगों को खुद भी आत्म मंथन करना चाहिए और आने वाले चुनाव में नई रणनीति बनाई जानी चाहिए.

"आने वाले चुनाव में नई रणनीति बनाने की जरूरत है. गठबंधन में सभी घटक दलों को नई रणनीति पर विचार करना होगा ताकि बीजेपी की राजनीति विचारधारा को हराया जा सके. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गए हैं ताकि बिहार में उनके गठबंधन की सरकार बन सके." -अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

पटना में कांग्रेस का हल्लाबोल
पटना में कांग्रेस का हल्लाबोल (ETV Bharat)

क्या है अडानी से जुड़ा मामला: अमेरिकी न्याय विभाग ने गौतम अडानी तथा उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात अन्य पर सोलर प्लांट खरीदने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है. गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों से पैसे जुटाए और उन पैसों से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत ऑफर की. ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की कंपनी को 2 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 16 हजार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें

कांग्रेस पार्टी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी राहत सामग्री - Flood in Bihar

'भगवान भरोसे चल रहा है बिहार', सीएम की बैठक में डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी के नहीं होने पर कांग्रेस का निशाना - Akhilesh Singh

पटना: उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी एवं रिश्वत मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आज रविवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स गोलंबर पर अडानी का पुतला फूंका. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी की मांग है कि अडानी को गिरफ्तार कर जेपीसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए.

कांग्रेस ने गौतम अडानी का फूंका पुतला: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे और गौतम अडानी का पुतला फूंका. इस दौरान अखिलेश प्रसाद सिंह ने बयान देते हुए कहा कि अडानी ने सबको चूना लगाने का काम किया है. इसलिए जेपीसी बने और उनकी कंपनियों की जांच हो.

पटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (ETV Bharat)

आरजेडी और वामदल को आत्म मंथन करने की जरूरत: वहीं बिहार उपचुनाव में चारो सीटों पर महागठबंधन के हार पर अखिलेश सिंह ने अपनी सहयोगी पार्टी आरजेडी और वामदल को भी नसीहत दे दिया. अखिलेश सिंह ने कहा कि हार की समीक्षा की जानी चाहिए. इस बार का चुनाव आरजेडी और वामदल ने लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस नहीं लड़ी थी. इसलिए उन लोगों को खुद भी आत्म मंथन करना चाहिए और आने वाले चुनाव में नई रणनीति बनाई जानी चाहिए.

"आने वाले चुनाव में नई रणनीति बनाने की जरूरत है. गठबंधन में सभी घटक दलों को नई रणनीति पर विचार करना होगा ताकि बीजेपी की राजनीति विचारधारा को हराया जा सके. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गए हैं ताकि बिहार में उनके गठबंधन की सरकार बन सके." -अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

पटना में कांग्रेस का हल्लाबोल
पटना में कांग्रेस का हल्लाबोल (ETV Bharat)

क्या है अडानी से जुड़ा मामला: अमेरिकी न्याय विभाग ने गौतम अडानी तथा उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात अन्य पर सोलर प्लांट खरीदने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है. गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों से पैसे जुटाए और उन पैसों से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत ऑफर की. ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की कंपनी को 2 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 16 हजार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें

कांग्रेस पार्टी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी राहत सामग्री - Flood in Bihar

'भगवान भरोसे चल रहा है बिहार', सीएम की बैठक में डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी के नहीं होने पर कांग्रेस का निशाना - Akhilesh Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.