नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल पर अपने प्राइस बेस के साथ 2 करोड़ रुपए में उतरे. उन पर पहली बोली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगाई. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस रेस में हाथ आजमाया. इन दोनों ने मिलकर राहुल को 5 करोड़ के पार पहुचा दिया.
राहुल के लिए दिल्ली और आरसीब ने लगाई बोली
केएल राहुल के लिए इन दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त बोली देखी गई. ये दोनों मिलकर राहुल की बोली को 10 करोड़ रुपए तक ले गए. इसके बाद राहुल के लिए बोली में दिल्ली कैपिटल्स भी आ गई. दिल्ली ने बोली को 12 करोड़ तक पहुंचा दिया. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 करोड़ तक राहुल की बोली लगाई.
He garners interest ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
He moves to Delhi Capitals ✅#DC & KL Rahul join forces for INR 14 Crore 🙌 🙌#TATAIPLAuction | #TATAIPL | @klrahul | @DelhiCapitals pic.twitter.com/ua1vTBNl4h
केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के हुए
इसके बाद सीएसके और डीसी के बीच राहुल के लेकर जोरदार बोली लगी. अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपए में अपने साथ शामिल कर लिया. अब वो लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे.
आज की नीलामी में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने हैं. उन्हें 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. वहीं आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बने हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में अपने खरीदा है.
KLASSSSS 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
KL Rahul is acquired by @DelhiCapitals for INR 14 Crore💥💥#TATAIPLAuction | #TATAIPL
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जारी है. सऊदी अरब के जेद्दा में आज 84 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. रविवार और सोमवार यानि 24 और 25 नवंबर को चलने वाली इस नीलामी में कुल 204 खाली स्लॉट भरे जाएंगे. इसमें से 70 स्पॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. इस खाली स्थानों को भरने के लिए 10 फ्रेंचाइजी नीलामी में जोर-शोर से हिस्सा ले रही हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी के 1577 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में 577 खिलाड़ियों का नाम आया था. इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी मौजूद हैं. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा और मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.