रोजगार के मुद्दे पर RJD का विरोध प्रदर्शन, माले ने की महिला आयोग के गठन की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार विधाननमंडल के बजट सत्र में आरजेडी की ओर से लगातार रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. आरजेडी की तरफ से आज रोजगार के मुद्दे पर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. वही माले ने महिलाओं के लिये आयोग गठन की मांग की. बिहार में महिला आयोग का गठन नहीं हुआ है और लंबे समय से मामला लटका हुआ है. माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि लगातार महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. आयोग का गठन जब तक नहीं होगा तब तक हम लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. आरजेडी के विधायक आलोक मेहता का कहना था कि सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा चुनाव में किया था लेकिन बजट में भी कोई व्यवस्था नहीं की गई. सरकार अपने वादे से मुकर रही है. हम लोग सरकार को उसका वादा याद दिला रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST