नेहा का बेरोजगारी पर सरकार से सवाल- 'हाय-हाय रे गवर्मेंट तोहर काम देख ल, बबुआ घूमेलन नाकाम देख ल.!'
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का भोजपुरी गाना 'यूपी में का बा' (UP Me Ka Ba) ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. इस गाने को गायिका ने कई भागों में बनाया है. इसके बाद उन्होंने बेरोजगारों को पकौड़ा बेचने वाले पर भी कटाक्ष किया है. ग्यारह फरवरी को नेहा अपना नया गीत (Hay Hay Re Government song) लेकर आयी. जिसमें उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए रोजगार का सवाल उठाया है और सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने थाली बजाने, मोमबत्ती जलाने पर भी व्यंग्य किया है. गीत की शुरुआत में नेहा अपने व्यंग्य से बता रही हैं कि हाय-हाय रे गवर्मेंट तोहार काम देख ल.. बबुआ घूमेलन नाकाम देख ल..! नेहा सिंह राठौर ने शुक्रवार को ट्विटर पर इसे शेयर किया है. उनका यह गाना बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST