तेज रफ्तार कार ने 7 साल के मासूम को रौंदा, मौत - one child died in road accident
🎬 Watch Now: Feature Video
भोजपुर : तेज रफ्तार कार ने 7 साल के मासूम को रौंद दिया. मामला भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र के सिंगही गांव का है. यहां बुआ के घर घुमने आये 7 साल के शुभम की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी मुताबिक, आरा-सिंगही मोड़ के पास सड़क पार कर रहे शुभम को कार सवार ने रौंद दिया और मौके से फरार हो निकला. शुभम बड़हरा थाना क्षेत्र के करजा भुसौला गांव निवासी था. मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.