RCP और ललन बाबू के बीच की कड़ी जब खुद CM नीतीश हों तो खटास भरे संबंध में भी मिठास घुल ही जाते हैं! - Patna
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: इन दिनों जेडीयू (JDU) में गुटबाजी को लेकर काफी सारी बातें कही और सुनी जा रही है. हालांकि तमाम नेता ऐसी किसी खबरों से साफ-साफ इंकार करते हैं, लेकिन ऐसी तस्वीरें और बयान ऐसे सामने आ ही जाते हैं, जिससे इन अटकलों को हवा मिलती है. इस बीच आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने ललन सिंह (Lalan Singh) से अपने संबंध को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह और हमारे बीच क्या संबंध है, यह विपक्ष को पता होगा? वहीं, नीतीश कुमार ने जेडीयू में किसी भी खेमेबाजी से इंकार करते हुए साफ कर दिया कि उनकी पार्टी में कोई नेता शक्ति परीक्षण नहीं कर सकता है.