कटिहार मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या - कटिहार में हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के कटिहार जिले में अपराधियों ने एक बार फिर अपने बुलंद हौसले का परिचय दिया है. कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. शिवराज पासवान तीन महीने पहले ही मेयर बने थे. राजनीति में तेजी से उनका ग्राफ भी बढ़ रहा था. लेकिन अपराधियों ने इसपर ब्रेक लगा दिया. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक इलाके में वारदात अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक पंचायती कर घर लौट रहे थे. तभी घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मेयर के सीने में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी.