EVM खराब होने से कई घंटे बाधित रहा मतदान, जिउतिया व्रती महिलाओं को हुई परेशानी - Polling interrupted
🎬 Watch Now: Feature Video
भोजपुर: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. भोजपुर के पीरो प्रखंड (Polling in Piro Block) में 289 बूथ बनाये गये हैं. कई बूथों पर ईवीएम मशीन में आयी खराबी से काफी देर तक मतदान बाधित रहा. इस दौरान कई स्थानों पर दो घंटे तक एक भी वोट नहीं डाला जा सका. जिससे लोगों को कई घंटों तक मतदान करने के लिए इंतजार करना पड़ा. इसमें जिउतिया व्रती महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.