100% वैक्सीनेशन कर देश के लिए रोल मॉडल बना बिहार का 'बनकटवा', WHO भी हुआ मुरीद - पूर्ण टीकाकरण
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में मोतिहारी (Motihari) का बनकटवा (Bankatwa) देश ही नहीं दुनिया के मानचित्र पर रोल मॉडल के रूप में बनकटवा विख्यात हुआ है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने ट्वीट कर बनकटवा को रोल मॉडल बताकर दूसरे देशों को इससे सीख लेने की भी नसीहत दी है. जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सहयोग से वैक्सीनेशन (Vaccination) के पहले डोज का लक्ष्य पूर्ण हो गया है. देखें रिपोर्ट..