चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में फैसला आज, लालू-राबड़ी के पटना आवास पर पसरा सन्नाटा - Doranda Fodder Scam
🎬 Watch Now: Feature Video
चारा घोटाला (Fodder Scam Case) के सबसे बड़े मामले में आज कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इधर, राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी फैसले के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं. लालू यादव (Lalu Prasad Yadav Fodder Scam) के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती रांची में हैं. बता दें कि डोरंडा कोषागार (Doranda Fodder Scam) से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का मामला है, जिस पर आज कोर्ट का फैसला आएगा. चारा घोटाले के चार अन्य मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है और लालू यादव सजा अवधि की आधी सजा काटने के बाद नियमित जमानत पर हैं. पिछले कुछ समय से लालू यादव लगातार बिहार की पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं. हाल में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि मैं जल्द ही संसद में वापसी करूंगा और मोदी के सवालों के जवाब दूंगा. ऐसे में कोर्ट के फैसले के बाद लालू के साथ राजद की भविष्य की राजनीति भी प्रभावित हो सकती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST