VIDEO: शराब की सूचना पुलिस को देना पड़ा भारी, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे - वैशाली में शराब को लेकर विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशालीः बिहार में शराबंबदी के बावजूद शराब को लेकर नए-नए कारनामे और विवाद सामने आते रहते हैं. ऐसा ही कुछ मामला वैशाली जिले के गोरौल से आया. जहां शराब की सूचना पुलिस को देना कुछ लोगों पर भारी पड़ गया. पुलिस को शराब की सूचना देने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई. जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पातल में भर्ती कराया गया. जहां चार की हालत गंभीर बताई गई है. वहीं, घायल रंजीत का कहना है कि उसने इस तरह की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी थी, इसके बावजूद उसके साथ मारपीट की गई. दरअसल पुलिस ने करीब 2 महीने पहले इस गांव में छापेमारी कर शराब बरामद किया थी. जिसके बाद से यह विवाद छिड़ा हुआ है. दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर कई बार हल्की-फुल्की मारपीट पहले भी हो चुकी है. लेकिन झगड़े की असल वजह क्या है? यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST