दुनिया में तारीफें बटोरने वाला बिहार का चरवाहा विद्यालय खो रहा है अपना अस्तित्व - चैनपुर चरवाहा विद्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
कैमूरः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सबसे चर्चित प्रयोग में शामिल 90 की दशक में शुरू किया गया चरवाहा विद्यालय आज अपना अस्तित्व खो रहा है. जिले के चैनपुर के बड़ी तकिया में एक ऐसा चरवाहा विद्यालय है जो मौसम के अनुसार अपना स्थान बदलता है. यह विद्यालय गर्मियों में पेड़ के नीचे, ठंड के दिनों में गांव के मड़ई और बरसात में गांव के मंदिर में संचालित होता है. 1992 में बने इस चरवाहा विद्यालय को अपना भवन नसीब नहीं है.