अवैध कब्जे की शिकायत करने गई महिला रेलकर्मी की पिटाई - bihar news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2735737-305-138fd584-87ab-457d-949b-d141f63b7590.jpg)
सहरसाः आईओडब्ल्यू कार्यालय में कार्यरत रेलवे चौकीदार के बेटे और उनके गुर्गों द्वारा महिला रेलकर्मियों की पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई में रेलवे गार्ड सहित अन्य महिलाएं घायल हो गई. घायल को तत्काल रेल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां से एक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल गार्ड की शिकायत पर रेलवे थाना में मामला दर्ज किया गया है.