चमकी बुखार: जब नाकामी का जवाब नहीं होता है तो सवाल पूछने पर यूं ही झल्लाती है हुकूमत? - अश्विनी चौबे
🎬 Watch Now: Feature Video
पिछले कई सालों से सत्ता संभाल रहे नीतीश के लिए चमकी बुखार पर जवाब देते नहीं बन रहा है. 179 बच्चों की मौत क्यों हुई, इस सवाल ने उन्हें इस कदर परेशान कर दिया है कि अमूमन शांत दिखने वाले सीएम मीडिया पर खीझ उतारते दिखे.