बिहार की इस दलित बस्ती में किसी के घर नहीं है शौचालय, खुले में शौच को मजबूर हैं लोग - dalit basti
🎬 Watch Now: Feature Video
जिला मुख्यालय से तकरीबन बीस किलोमीटर दूर करगहर प्रखंड के सिरसिया गांव के लोग खुले में शौच जाते हैं. तकरीबन ढाई सौ घरों की आबादी वाले इस दलित गांव में आज भी किसी के घर में शौचालय नहीं है. गांव के लोग बाहर ही शौच करने को मजबूर हैं.