पटना नगर निगम के लिए उपलब्धियों से ज्यादा बदनामियों का साल रहा 2019 - सीएम नीतीश कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः 2019 पटना नगर निगम के लिए उपलब्धियों से ज्यादा बदनामियों का साल रहा. मामला चाहे आपसी खींचतानी का हो या जलजमाव या फिर कर्मचारियों के वेतन के लिए बार-बार हड़ताल करने का, हर मौर्चे पर नगर निगम को फजीहतें ही झेलनी पड़ीं. नगर निगम के इतिहास में पहली बार 3 दिनों की बारिश ने पूरे शहर को डुबो कर रख दिया. जलजमाव का ऐसा नजारा शायद ही बिहार में कभी देखा गया हो.