बोले शाहनवाज हुसैन- बिहार 5 साल चलेगी NDA सरकार, भ्रम में ना रहे RJD - Bihar NDA
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद: जिस प्रकार से पेगासस जासूसी कांड और जातीय जनगणना पर नीतीश कुमार भौहें टेढी की है, इससे बीजेपी में बेचैनी सी बढ़ गयी है. कभी डिप्डी सीएम तारकिशोर प्रसाद मुखर होकर बयान देते हैं तो कभी बीजेपी विधायक. हालांकि इन सबके बीच बीजेपी नेता बिहार एनडीए में गांठ की बात को मानने से इंकार करते रहे हैं. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि हमारे झंडे अलग हैं, हमारे नेता अलग हैं, पर बिहार में गठबंधन पहले से ज्यादा मजबूत और मीठा हुआ है. जहानाबाद पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में राजद यह भ्रम ना पाले की एनडीए में मतभेद है, बल्कि एनडीए अटूट है और जुड़वा भाई है.