बेतिया: बिहार में गैंगवार की घटना सामने आयी है. नाबालिग बच्चों में मारपीट का मामला इतना बढ़ गया कि दनादन गोली चलायी गयी. गोली चलाने वाले भी नाबालिग बच्चे हैं. घटना बेतिया नगर थाना क्षेत्र बसवरिया की बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग और एक बच्चे का पिता शामिल हैं.
नाबालिग बच्चों के बीच गैंगवार: मंगलवार की रात बसवरिया के दारोगा टोला में नाबालिग बच्चों के बीच गैंगवार हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क किनारे बाइक के पास एक नाबालिग बच्चा खड़ा था. तभी बाहरी कॉलोनी से एक बाइक पर एक नाबालिग बच्चा आया. पहले से मौजूद बच्चे में बाइक सट गयी. इसपर दोनों में बकझक हुई. इसी विवाद में दारोगा टोला के बच्चों ने बाहरी कॉलोनी के बच्चे को पीट दिया.
घर से पिस्टल लाकर फायरिंग: मारपीट का मामला यहीं नहीं थमा. पिटाई से आहत बच्चा अपने कॉलोनी में वापस गया. वहां से अपने तीन साथियों के साथ दरोगा टोला में पहुंचा और उस लड़के के साथ मारपीट की जिसने उसे पीटा था. बाहरी कॉलोनी का बच्चा घर से पिस्टल लेकर भी आया था. उसने पिस्टल निकाल कर दनादन फायरिंग कर दी.
आरोपी गिरफ्तार: फायरिंग होते ही अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. बच्चे को पिटते देख एक का पिता बचाने आ गए. लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी. इतने में पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने दोनों नाबालिग बच्चा और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.
02 घंटे के अन्दर कांड का सफल उद्भेदन और तीन गिरफ्तार एवं एक पिस्टल बरामद@bihar_police pic.twitter.com/Dd8zpl7hEA
— Bettiah Police (@Bettiah_Police) February 11, 2025
छानबीन कर रही पुलिस: इस मामले में घटनास्थल पर पहुंची एसडीपीओ ने बताया कि तीनों बच्चों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद की गयी है. पुलिस ने उस पिस्टल को भी जब्त किया है जिससे फायरिंग की गयी. अब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर में बच्चों के पास पिस्टल कहां से आया.
"बच्चों के विवाद में यह घटना घटी है. दो बच्चों सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक बच्चा फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने पिस्टल बरामद कर लिया है. बच्चों से पूछताछ की जा रही है." -विवेक दीप, सदर एसडीपीओ
ये भी पढ़ें: गैंगवार में ढेर हुआ कुख्यात शंकर वर्मा, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पटना का सुल्तानगंज इलाका