KBC 11 : बिहार के सनोज राज बने करोड़पति, अब 7 करोड़ का सवाल - Sanoj Raj became first millionaire of KBC 11
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4407759-thumbnail-3x2-kbc.jpg)
जिले के हुलासगंज प्रखंड के डोंगरा गांव निवासी सनोज राज का चयन कौन बनेगा करोड़पति शो के लिए किया गया है. सनोज राज ने अब तक 1 करोड़ जीत लिया है. इसके साथ ही सनोज राज कौन बनेगा करोड़पति 11वें सीजन के पहले करोड़पति बन गए हैं. वह अब 7 करोड़ के सवाल के लिए खेलेंगे. इस खबर से सनोज राज के परिवार में खुशी का माहौल है. केबीसी में चयनित होकर सनोज राज ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है.