RRB NTPC पर हंगामा: कहीं धू धूकर जली ट्रेन.. कहीं पुलिस पर बरसे पत्थर.. आश्वासन का बिहार में नहीं कोई असर - RRB NTPC पर हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
RRB NTPC रिजल्ट के खिलाफ बढ़ते विरोध के बाद रेलवे ने रिजल्ट पर पुर्नविचार का फैसला किया है. बोर्ड ने छात्रों के वॉलेंटियर्स को साथ लेकर एक कमेटी का गठन भी कर दिया है जो रिजल्ट पर पुर्नविचार करेगी. बावजूद इसके बिहार में छात्रों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ईटीवी भारत में पढ़ें/देखें इससे जुड़े तमाम पहलुओं को.