बिहार का 'स्मार्ट गांव': गलियों में लगे हैं CCTV कैमरे, मिनरल वॉटर की भी है व्यवस्था - Narhan Jamurna under Ramgarh block
🎬 Watch Now: Feature Video
आपने स्मार्ट सिटी तो खूब सुना होगा लेकिन, बिहार के कैमूर में एक स्मार्ट गांव बसता है. दरअसल, जिला मुख्यालय भभुआ से लगभग 40 किमी दूर रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत नरहन जमुरना की गिनती आज स्मार्ट गांव में होती है. यहां सुविधाओं के नाम पर हर वो चीज मौजूद हैं जो बड़े शहरों में भी शायद ही देखने को मिले. देखें पूरी रिपोर्ट :