'JP और लोहिया के विचारों को सिलेबस से हटाएंगे, तो बिहार की युवा पीढ़ी बर्दाश्त नहीं करेगी' - Jagdanand Singh angry over RSS
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय (Jaiprakash University of Chapra) में राजनीति शास्त्र के पीजी सिलेबस से लोकनायक जयप्रकाश नारायण को हटाने पर आरजेडी ने आपत्ति जताई है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान को हम जिस रूप में जानते हैं, उसी रूप और व्यवहार की तरह भारत में कोई संगठन काम कर रहा है तो हम उसे भी तालिबानी ही कहेंगे. उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर समाजवादी नेताओं के विचारों को सिलेबस से हटाया जाएगा तो बिहार की युवा पीढ़ी कभी उन्हें माफ नहीं करेगी.