आपके वॉर्डरोब में है क्या 6 गज की लंबाई में पूरे बौद्ध धर्म को समेटने वाली 52 बूटी साड़ियां! - Union Textile Mantra Other
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व पटल में नालंदा सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही अपने योगदान के लिए विख्यात नहीं है. प्रदेश की एक और खूबी है बावन-बूटी कला जो इसे औरों से अलग बनाती है. इस कला ने जिले के बसवन बीघा और हस्तकरघा उद्योग को एक अलग ही पहचान दी है. बुनकरों की कड़ी मेहनत और हुनर की बदौलत आज भी लोग इसे काफी पसंद करते हैं.