हरित क्रांति के सपने पर 'सुशासन' के अधिकारी लगा रहे बट्टा, धान खरीदारी में फेल है सहकारिता विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहार से दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत का सपना इस साल भी पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है. धान की खरीदी में एक बार फिर जिले का सहकारिता विभाग पूरी तरह फिसड्डी साबित होता दिख रहा है. ऐसे में किसान मायूस हैं. पूरी पूंजी और मेहनत झोंक कर धान की फसल लगाने वाले अन्नदाता फसल को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं. देखें पूरी रिपोर्ट: