सोनपुर मेला में मथुरा से आई 11 लाख की घोड़ी - वैशाली में सोनपुर मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशालीः सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में इन दिनों घोड़ा बाजार की खूब चर्चा हो रही है. इस पशु मेले में मथुरा से आई एक घोड़ी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. घोड़ी कीमत जान कर लोग हैरान है. इस घोड़ी की कीमत 11 लाख रूपये है.
सोनपुर मेलाः मथुरा से आई 11 लाख की घोड़ी, उमड़ी घोड़ों के शौकीनों की भीड़