दूसरे चरण में समस्तीपुर के के तीन ब्लॉकों में मतदान जारी, गांव की सरकार चुनने के लिए 'आधी आबादी' उत्साहित - समस्तीपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elecation) के दूसरे चरण में समस्तीपुर जिले के तीन ब्लॉक में मतदान जारी है. गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह है. जिउतिया पर्व (Jiutia Festival) के उपवास के बावजूद भी महिला मतदाताओं (Lady Voters) का सभी मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर भीड़ है. ताजपुर व पूसा प्रखंड के 39 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है