VIDEO: बेतिया के शोरूम में गाड़ी के बदले ग्राहक की 'धुलाई' - शोरूम में ग्राहक के साथ मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतिया के बेलदारी स्थित मारुती सुजुकी शोरूम में ग्राहक के साथ मारपीट हुई है. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, एक ग्राहक गाड़ी की सर्विसिंग के लिए शोरूम में पहुंचा था. इस दौरान किसी बात को लेकर सर्विसिंग कर्मचारियों के साथ ग्राहक की कहासुनी हो गई है. जिसके बाद शोरूम के कर्मचारियों ने मिलकर ग्राहक की पिटाई शुरू कर दी. वहां पर मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. थानाध्यक्ष का कहना है कि अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. वहीं शोरूम के मैनेजर का कहना है कि मारपीट हुई थी लेकिन अब समझौता हो गया है. लिहाजा इसे तुल देने की जरूरत नहीं है.
Last Updated : Jun 23, 2021, 5:27 PM IST