कोरोना वायरस और बाढ़ के विपरित हालातों के बीच चुनावी तैयारियों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा - बिहार विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में एक ओर कोरोना विस्फोट की स्थिति है. दूसरी तरफ बाढ़ की विनाशलीला शुरू हो चुकी है. इन सब के बीच अधिकारियों को चुनावी कार्य में भी लगा दिया गया है. इन मौजूदा हालातों में विपक्ष ने एनडीए पर चौतरफा हमला बोला है. विपक्ष का आरोप है कि एनडीए को लोगों के जानमाल की चिंता नहीं है. तभी विपरित हालातों में भी सरकार चुनावी तैयारियों में जुटी है. अगर लॉकडाउन में सब रुक सकता है तो चुनाव भी रोके जा सकते हैं. हालात सामान्य होने पर ही चुनाव हो.