क्वारंटाइन सेंटर में पिता के इलाज की गुहार लगाता रहा बेटा, प्रशासनिक लापरवाही से हुई मौत - प्रशासन की लापरवाही से अधेड़ की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवानः जब इंसान बेबस और लाचार होकर सबकुछ हार जाए तो उसका दर्द क्या होता है, इसका अंदाजा शायद आप नहीं लगा सकते. लेकिन बिहार के सिवान से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां एक नौजवान बेटे ने बेबस होकर अपने तड़पते हुए बाप के मरने का वीडियो बनाकर अपनी लाचारी जाहिर की. बेटे की ये बेबसी शायद जिला प्रशासन को नजर नहीं आई और आखिरकार बेटे के सामने क्वारंटाइन सेंटर में बाप ने दम तोड़ दिया.