दरभंगा: MLSM कॉलेज में कन्वेंशन का आयोजन, केंद्र की नई शिक्षा नीति को बताया गया जन विरोधी - भारत सरकार की नई शिक्षा नीति
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को जन विरोधी बताते हुए ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमेटी देश भर में लोगों को एकजुट कर आंदोलन करेगी. शनिवार को कमेटी की ओर से दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज में एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इसमें कई शिक्षाविदों ने शिरकत की. कमेटी के सचिव लाल कुमार ने कहा कि भारत सरकार शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रही है. इस वजह से किसान-मजदूरों से शिक्षा दूर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस शिक्षा नीति के विरोध में इस कंवेंशन के माध्यम से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इस कन्वेंशन में एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. विद्यानाथ झा, शिक्षाविद प्रो. धर्मेंद्र कुंवर, प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह और एलएनएमयू के पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो. प्रभुनारायण झा समेत कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे.