नवादा: 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' के तहत बुजुर्गों को दिए जाएंगे कृत्रिम यंत्र, इन जगहों पर लगेगा शिविर - बीपीएल सूची में शामिल बुजुर्गों को दिये जाएंगे कृत्रिम यंत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा: जिले में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले बुजुर्गों को जीवन सहायक उपकरण दिये जा रहे हैं. इस योजना के तहत कम सुननेवाले को श्रवण यंत्र, जिनके दांत नहीं हैं उन्हें नकली दांत, आंखों के लिये चश्मा, गला, घुटना या कमर में दर्द के लिए बेल्ट आदि की व्यवस्था है.