ETV Bharat / state

गोपालगंज में मुठभेड़, शिक्षक हत्याकांड के आरोपी और पुलिस में गोलीबारी, शूटर घायल - GOPALGANJ ENCOUNTER

गोपालगंज में मुठभेड़ की घटना सामने आयी है. शिक्षक हत्याकांड के आरोपी और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग हई. आरोपी शूटर को गोली लगी.

Encounter In Gopalganj
गोपालगंज में मुठभेड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2025, 9:49 AM IST

Updated : Jan 19, 2025, 10:12 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज शिक्षक हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर है. हत्याकांड के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान हत्याकांड में शामिल शूटर को गोली लगी है. जख्मी को पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

रविवार सुबह की घटना: घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही पुल के पास रविवार की अहले सुबह की है. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मारी और उसे दबोच लिया. जख्मी बदमाश की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव निवासी रमेश यादव का 22 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार यादव के रूप में की गयी है.

खेत में छिपा रखा था हथियार: पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शिक्षक अरविंद यादव हत्या में शामिल बदमाश अपने घर में ही छिपा है. पुलिस अपने दल बल के साथ भगवान टोला गांव पहुंची और हत्याकांड में शूटर की भूमिका निभाए अभिषेक कुमार यादव को गिरफ्तार किया. हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस ने पूछताछ की तब उसने पिपराही पुल के समीप एक खेत में मिट्टी के अंदर छिपाकर रखने की बात कही.

मौके का फायदा उठाकर फायरिंग: निशानदेही पर पुलिस उसे लेकर पिपराही पुल के पास पहुंची और जमीन के अंदर छिपाकर रखे हथियार निकाल कर उसने मौके का फायदा उठाकर पुलिस की टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस बाल बाल बच गई, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई. एक गोली बदमाश अभिषेक यादव के पैर में लगने से वह जख्मी हो गया.

Encounter In Gopalganj Teacher Murder Case
अस्पताल में इलाजरत जख्मी (ETV Bharat)

10 जनवरी को हुई थी हत्या: उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा निवासी शिक्षक अरविंद यादव की बीते 10 जनवरी को घर से स्कूल जाते समय हत्या कर दी गयी थी. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन ने इस घटना को लेकर पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी शूटर का इलाज कराया जा रहा है.

"घटना पिपराही पुल के समीप की है. पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में उसके पैर में गोली मारी गई है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. उसका इलाज चल रहा है. एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है." -आनंद मोहन, हथुआ एसडीपीओ

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 गोली मारी

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज शिक्षक हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर है. हत्याकांड के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान हत्याकांड में शामिल शूटर को गोली लगी है. जख्मी को पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

रविवार सुबह की घटना: घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही पुल के पास रविवार की अहले सुबह की है. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मारी और उसे दबोच लिया. जख्मी बदमाश की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव निवासी रमेश यादव का 22 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार यादव के रूप में की गयी है.

खेत में छिपा रखा था हथियार: पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शिक्षक अरविंद यादव हत्या में शामिल बदमाश अपने घर में ही छिपा है. पुलिस अपने दल बल के साथ भगवान टोला गांव पहुंची और हत्याकांड में शूटर की भूमिका निभाए अभिषेक कुमार यादव को गिरफ्तार किया. हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस ने पूछताछ की तब उसने पिपराही पुल के समीप एक खेत में मिट्टी के अंदर छिपाकर रखने की बात कही.

मौके का फायदा उठाकर फायरिंग: निशानदेही पर पुलिस उसे लेकर पिपराही पुल के पास पहुंची और जमीन के अंदर छिपाकर रखे हथियार निकाल कर उसने मौके का फायदा उठाकर पुलिस की टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस बाल बाल बच गई, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई. एक गोली बदमाश अभिषेक यादव के पैर में लगने से वह जख्मी हो गया.

Encounter In Gopalganj Teacher Murder Case
अस्पताल में इलाजरत जख्मी (ETV Bharat)

10 जनवरी को हुई थी हत्या: उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा निवासी शिक्षक अरविंद यादव की बीते 10 जनवरी को घर से स्कूल जाते समय हत्या कर दी गयी थी. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन ने इस घटना को लेकर पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी शूटर का इलाज कराया जा रहा है.

"घटना पिपराही पुल के समीप की है. पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में उसके पैर में गोली मारी गई है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. उसका इलाज चल रहा है. एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है." -आनंद मोहन, हथुआ एसडीपीओ

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 गोली मारी

Last Updated : Jan 19, 2025, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.