लाचार बेटों ने खुद उठाया कोरोना मरीज पिता का शव, कहां है राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था?
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी के दौर में पूरी तरह असफल साबित हो गया है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों की दर्द भरी कहानी सामने आ रही है. कोरोना मरीजों के मरने के बाद उनकी सुध भी नहीं ले जा रही है. घंटो शव पड़े रहते हैं. लेकिन उन्हें हटाने और अंत्योष्टि के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाती. राजधानी पटना में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का दावा है कि पटना में स्वास्थ्य व्यवस्था सबसे बेहतर है. लेकिन मंत्री के इस दावे की पोल पटना सिटी के इन दो बेबस बेटों ने खोल कर रख दी है.