BJP दफ्तर में चुनावी जीत पर होली और दिवाली एक साथ.. कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे, देखें VIDEO - भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी
🎬 Watch Now: Feature Video
उपचुनाव में गोपालगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी की जीत पर नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. रविवार शाम बेली रोड मंडल की ओर से मैनपुरा में भाजपा नेता शंकर सिंह व नप अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूनम देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडंते हुए जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. मौके पर शंकर सिंह व मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा कि जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा कायम है. वहीं मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की जीत पर कहा कि भाजपा मोकामा में अपनी पकड़ मजबूत किया हैं. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मिठाई खिलाई व पटाखा फोड़े ।शंकर सिंह ने कहा कि वहां महागठबंधन को भले ही जीत मिली हो पर ये जीत बहुत कम अंतर की है. मौके पर भानू प्रताप सिंह, टूनटून सिंह सूर्य प्रताप सिंह, रवि प्रताप सिंह, पंकज कुमार सिंह व पिंटू सिंह समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST