Saharsa News: महिला आरक्षण बिल पास होते ही झूम उठीं महिलाएं, एक दूसरे के मिठाई खिलाकर मनाईं खुशियां
🎬 Watch Now: Feature Video
सहरसा: महिलाओं को 33 प्रतिशत सीटें देने वाला महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित हुआ. 27 वर्षों से लंबित महिला आरक्षण बिल संसद से पास क्या हुआ महिलाओं में जान आ गई. महिलाएं जश्न मनाने में डूब गई. बिहार के सहरसा में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्षा सह पूर्व एमएलसी नूतन सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने खुलकर न सिर्फ जश्न मनाई. बल्कि ढोल नगाड़ों के थाप पर एकसाथ होली व दिवाली मनाई. बड़ी संख्यां में महिलाएं एकत्रित होकर जमकर जश्न मना रही हैं. महिला आरक्षण बिल पास होने से उत्साहित महिलाओं ने पहले एक दूसरे को अबीर लगाया फिर मिठाई खिलाकर खुशियां मना रही हैं.वहीं पटाखा फोड़कर जश्न मनाया जा रहा है. मौके पर मौजूद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्षा नूतन सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए आरक्षण बिल जो संसद से पास हुआ. उससे महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला है. इसमे हम सभी महिलाएं काफी खुश हैं. होली और दिवाली एकसाथ मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को समानता का अधिकार प्रदान कर मोदी जी ने महिलाओं को पुरुष के बराबर अधिकार देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है.