Jitiya Vrat 2023: मसौढ़ी में महिलाओं ने पुत्र की लंबी आयु के लिए की जितिया पर्व, ठाकुरबाड़ी मंदिर में की पूजा अर्चना - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 6, 2023, 10:47 PM IST
पटना: पुत्रों की लंबी उम्र की कामना और उनके सुख-समृद्धि को लेकर मसौढ़ी में महिलाओं ने जितिया पर्व मनाया. राम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर में जितिया पर्व संतान की सुरक्षा और सुख में जीवन की कामना को लेकर सभी मां अपने बच्चों के निर्जला व्रत की पूजा अर्चना की. श्री राम जानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर के पुजारी गोपाल पांडे ने कहा कि सतयुग में एक राजा जीमूत वाहन थे, एक बार वह अपने ससुराल गए तो वहां लोगों को दुखी पाया लोग डर हुए थे. पूछने पर पता चला कि गांव के लोग एक गरुड़ से प्रताड़ित हैं. लोगों को प्रतिदिन एक बालक या वृद्ध को गरुड़ का शिकार बनना पड़ता था. उस दिन एक महिला की पुत्र की बारी थी. इस वजह से महिला बिलख-बिलख कर रो रही थी. राजा मां के विलाप को सुनकर दुखी हो गए.तब जीमूत वाहन ने अपना शरीर गरुड़ के आगे भोजन के लिए हाजिर कर दिया राजा की उदारता को देखकर गरुड़ जी ने जीमूत वहान को वरदान दिया कि भाद्रपद मास के प्रदोष अष्टमी की तिथि में उपवास कर जो स्त्री राजा जीवित वहान की पूजा करेंगे. उसके पुत्र की आयु छिन्न नहीं होगी तभी से यह पर्व मनाया जाने लगा. उन्होंने बताया कि छठ पर्व की तरह ही इस पर्व में भी निर्जला उपवास किया जाता है. छठ पर्व को जहां संतान प्राप्ति का पर्व कहा जाता है वहीं जितिया संतान की सुरक्षा के लिए किया जाने वाला व्रत है, जिसकी कई मान्यताएं पुत्र के सुरक्षा से जुड़ी हुई है.