chhapra news : 40 बीघे में लगी गेहूं की फसल और कई झोपड़ियां जलकर राख, बिजली तार की चिंगारी से लगी आग - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा सारण: बिहार के सारण में इन दिनों आग का हर देखने को मिल रहा है. आये दिन अगलगी की घटना सामने आ रही है. भेल्दी थाने के भीमाबांध में गुरुवार को बिजली तार से निकली चिंगारी की से भयंकर आग लग गई. जिसमें गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई. इस अगलगी की घटना में 40 बीघे से ज्यादा में लगी गेहूं की खड़ी फसल समेत कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को आग बुझाने में घंटों लग गए।दमकल कर्मी व ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके. इस अग्निकांड में भीमाबांध के द्वारिका सिंह, भरोसा सिंह,नगीना सिंह,रामबाबू सिंह,सुदामा महतो,बड़े लाल महतो,मुख्तार महतो,गोपाल सिंह,विश्वनाथ सिंह,गजाधर सिंह समेत कई लोगों की गेहूं की तैयार फसल और झोपड़ी जलकर राख हो गई. अगलगी की इस घटना में लाखों की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है.